उन्नाव, समृद्धि न्यूज। विकास खंड पुरवा के ऊंचागांव सानी प्राथमिक विद्यालय में सुबह मिड-डे मील की तैयारी के दौरान सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव और तीन महिला रसोइयों के बीच मामूली विवाद में मारपीट हो गई ।
जानकारी के अनुसार शिक्षिका ने पहले एक रसोइया को धक्का देकर जमीन पर गिराया और लात-घूंसे से मारपीट करने लगी। जिससे रसोइयों ने भी टीचर के बाल पकड़कर खींचा और डंडे से पीटा। विवाद के दौरान वहां मौजूद शिक्षक बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया गया। अफरातफरी में कई बच्चे डरकर कक्षाओं से बाहर भाग गए।
इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में अध्यापिका और रसोइयों के बीच विवाद होता देखा जा रहा है। इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि अभी नहीं हुई है।
वीडियो के सामने आते ही ग्रामीणों ने स्कूल का रुख किया और शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
ग्राम प्रधान अतुल कुमार चौधरी ने बताया कि शिक्षिका का व्यवहार लंबे समय से अनुशासनहीन रहा है। लंच टाइम के दौरान उन्होंने न केवल रसोइयों से हाथापाई की, बल्कि कक्षा 4 की छात्रा अंशिका को भी पीट दिया। इससे विद्यालय में दहशत का माहौल बन गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए अमिता सिंह ने वीडियो और रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए शिक्षिका प्रियंका श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा— “वीडियो में जो दृश्य सामने आए हैं, वे अत्यंत गंभीर हैं। शिक्षिका का आचरण शिक्षक आचरण नियमावली का खुला उल्लंघन है। विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
प्रधानाध्यापक गया दीन वर्मा और स्टाफ ने विभाग को भेजी रिपोर्ट में लिखा है कि शिक्षिका प्रियंका का व्यवहार लगातार विवादित रहा है। उन्होंने पहले भी अगस्त और अक्टूबर 2025 में स्टाफ से अभद्रता की थी, प्रधानाध्यापक से कहा था— तू टीचर नहीं है, मैं तुझे प्रधानाध्यापक नहीं मानती।
यहां तक कि उन्होंने छात्र उपस्थिति पंजिकाएं तक फेंक दी थीं और स्टाफ को धमकाया था कि आज किसी को पढ़ाने नहीं दूंगी।
