Headlines

टेकऑफ से तबाही तक, किसी को बचाने का कोई मौका नहीं था: अमित शाह

समृद्धि न्यूज। अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन कै्रश हो गया। ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के कुछ ही देर बाद मेघानीनगर के पास कै्रश हो गया। विमान में 12 कू्र मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे। हादसे में 241 लोगों की मौत हुई है। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का भी इस हादसे में निधन हो गया है। एयर इंडिया के मुताबिक, इस हादसे में 241 यात्रियों की मौत हुई है। सिर्फ एक यात्री बचा जो भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है।
अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में पहुंच कर घायलों और एअर इंडिया विमान हादसे में एकमात्र जीवित शख्स से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू और गुजरात के मुख्यमंत्री और तमाम शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और पूरे हादसे व राहत बचाव कार्य की जानकारी भी ली।

इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा दोपहर एयर इंडिया की विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई। कई यात्रियों के हताहत होने की संभावनाएं हैं। इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है…. पूरा देश परिवारों के साथ खड़ा है। सबसे पहले मैं भारत सरकार, गुजरात सरकार, प्रधानमंत्री की ओर से हताहत हुए लोगों को प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। 10 मिनट में ही भारत सरकार के पास सूचना पहुंच गई। तुरंत ही मैंने सभी से संपर्क किया। प्रधानमंत्री का भी फोन आया। भारत सरकार और गुजरात सरकार के सभी विभाग एक साथ होकर राहत और बचाव कार्य में लगे हैं।

विमान में सवा लाख लीटर ईंधन था: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि घटना के दौरान विमान में सवा लाख लीटर ईंधन था। जिससे तापमान इतना ऊंचा हो गया कि किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला। सभी यात्रियों के शव को निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है। जितने यात्रियों के परिजन पहुंच गए हैं उनका डीएनए लेने का काम भी 2-3 घंटे में पूरा हो जाएगा। जिनके परिजन विदेश में हैं उनको सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद हादसे की जगह का दौरा किया है और हर स्तर पर हालात की समीक्षा की है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने जांच तेजी से पूरी करने के निर्देश दिए हैं। यह हादसा देश के लिए एक बहुत बड़ा दुखद क्षण है। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर हर संभव मदद कर रही हैं।

बीजे मेडिकल कॉलेज में मची तबाही

एयरपोर्ट से इस जगह की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है। हादसे के तुरंत बाद का बीजे मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सामने आया है। जैसे ही प्लेन कॉलेज की बिल्डिंग से टकराया, वहां धमाके के बाद चीख पुकार मच गई, पूरी ब्लिडिंग आग का गोला बन गई, भारी संख्या में मेडिकल छात्रों के घायल होने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *