कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गॉँव सुभानपुर निवासी बृजेश शाक्य की दुर्गा टॉकीज के पास उलियापुर रोड पर सचिन टेंट हाउस के नाम से दुकान है। जिसमें रविवार की रात चोर डीजे की 3 मशीनें चुराकर फरार हो गए। पीडि़त ने 70-80 हजार रुपए का नुकसान बताया है और दुकान में जंगला लगा था वैसा ही चोर लगा गए। क्षेत्र में चोरों का काफी कहर है। चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन चोरी की घटनायें होती रहती हैं। चोर निर्भीक होकर चोरी करते हैं और लाखों का माल चुराकर फरार हो जाते हैं। चोर कभी किसानों को निशाना बनाते हैं, तो कभी नगर में नकब लगाकर चोरी करते हैं। क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से दहशत व्याप्त है और लोग अपने घरों में जागते रहते भी हैं। मगर फिर भी चोरी हो जाती है। चोर पुलिस का भी खौफ नहीं समझते हैं तथा वेखौफ होकर निडरता से चोरी करते हैं और लाखों का माल उड़ा देते हैं, लेकिन कई ऐसी घटनाएं हैं जिनका आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। कायमगंज पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। चोर सीसीटीवी में कैद हो जाते हैं फिर भी किसी बहाने से छोड़ दिए जाते हैं।