नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। आमने-सामने हुई बाइकों की भिड़ंत में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज विकास खंड कार्यालय के कृषि रक्षा इकाई केंद्र के सामने फर्रुखाबाद रोड पर दो बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक अज्ञात बाइक से मनोज कुमार नगला गुरदयाल थाना कायमगंज अपने रिश्तेदार सुखराम पाल तथा उनकी पत्नी शकुंतला के साथ फर्रुखाबाद से आ रहे थे, तभी कस्बा नवाबगंज की तरफ से आ रही बाइक में दोनों बाइकें अनियंत्रित होकर टकरा गईं। जिससे मनोज कुमार, शकुंतला देवी तथा सुखराम पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना राहगीरों ने थाना पुलिस को दी। वहीं मौके पर तुरंत कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर ड्यूटी कर रहे पीआरडी तथा होमगार्ड के जवानों ने दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया, लेकिन एक बाइक चालक बाइक छोडक़र फरार हो गया।
बाइकों की भिड़ंत में महिला सहित तीन घायल
