Headlines

आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ताजमहल के पास फायरिंग से हडक़ंप

आगरा: सोमवार को आगरा एयरपोर्ट प्रशासन को एक ईमेल के माध्यम से बम धमाके की धमकी मिली। मेल में लिखा गया था कि एयरपोर्ट परिसर में एक बैकपैक में विस्फोटक सामग्री छिपाई गई है और इसे जल्द ही विस्फोट किया जाएगा। मेल की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकीर्ति निगम ने तुरंत थाना शाहगंज में शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के मुताबिक, आगरा में सोमवार की सुबह ताजमहल के पास फायरिंग की घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। एक दिन पहले ही आगरा के एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी। इस बीच हुई फायरिंग ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फायरिंग की घटना आगरा के अमरूद टीला पुलिस बैरिकेडिंग पर हुई। इस घटना के बाद से पर्यटकों और स्थानीय लोगों में हडक़ंप मच गया। चश्मदीद ने बताया कि दो युवक बाइक पर आए, वो ताजमहल की अमरूद टीला स्थित पश्चिमी पार्किंग के पास पहुंचे। बैरियर के नजदीक जाकर उन्होंने फायरिंग की। फायरिंग कर रहे युवकों की बाइक मथुरा नंबर की थी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के मौजूद पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई। दोनों युवक ताज महल के 500 मीटर के दायरे में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। ये वो इलाका है जहां किसी भी प्रकार के वाहन की अनुमति नहीं है।

ईमेल के जरिए मिली धमकी

धमकी भरे ईमेल में लिखा था कि एयरपोर्ट के चारों ओर खतरनाक विस्फोटकों से भरे बैग रखे गए हैं। इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अगले दिन ताज महल के पास हुई फायरिग से प्रशासन में हडक़ंप मचा हुआ है।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि ईमेल की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि यह मेल कहां से भेजा गया। बता दें, इससे पहले भी 9 दिसंबर 2024 को ऐसी धमकी मिल चुकी है। फिलहाल आगरा एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और देश के अन्य हवाई अड्डों को भी सतर्क कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *