दूसरा बाइक सवार साथी सहित हुआ फरार
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गये, जबकि दूसरा बाइक सवार साथी सहित फरार हो गये। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद से लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरझाला निवासी अर्चित कुमार उम्र 25 वर्ष मंगलवार को बाइक द्वारा किसी कार से फैजबाग आ रहा था। कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम रजलामई स्थिति पानी टंकी के पास गुजरते समय सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार से भिडं़त हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाईकों पर सवार तीनों लोग गिरकर घायल गए। बताते हैं दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं एक बाइक सवार जो हेलमेट लगाये था मौका पाकर साथी सहित फरार हो गया, जबकि अर्चित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी फैजबाग जितेंद्र कुमार ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को कार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत तीन घायल
