नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। कार ठीक करने के लिए सामान लेकर जा रहे बाइक सवार मिस्त्री ई-रिक्शा से टकरा गया। जिससे तीन व्यक्ति घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एंबूलेंस से तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के फर्रुखाबाद रोड पर ग्राम बघौना के सामने देसी शराब ठेके के निकट प्रत्यक्षदर्शनों के मुताबिक फर्रुखाबाद से अपाचे बाइक से आ रहे कार मिस्त्री फर्रुखाबाद कोतवाली के मोहल्ला तिकोना चौकी निवासी अमन पुत्र बाबू खान तथा फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के ही नखास चौकी क्षेत्र के मोहल्ला बंगशपुरा निवासी आजम पुत्र अजीज खान अपनी अपाचे बाइक से नवाबगंज एक कार का सामान लेकर कार संभालने आ रहे थे, तभी प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों के मुताबिक सामने चल रहा ई-रिक्शा में मिस्त्री की बाइक पर रखा कार का बोनेट टकरा गया तथा बाइक अनियंत्रित होकर जमीन पर जा गिरी और दोनों बाइक सवार मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं तीसरा व्यक्ति घटनास्थल पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। जिसके बारे में किसी ने कोई जानकारी नहीं जुटा पाई। काफी जानकारी करने के बाद घायल की अभय राजपूत पुत्र केसराम निवासी मिल्क मौजमुल्लाह थाना नवाबगंज के रूप में हुई। तब हलका इंचार्ज दरोगा हेमंत कुमार ने तथा कांस्टेबिल किरण कुमार ने घायल अभय राजपूत के घर पर सूचना दी, लेकिन तब तक एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गयी और चालक रविंद्र कुमार तथा एमटी देवेश कुमार गंभीर अवस्था में तीनों घायलों को नवाबगंज सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर प्रेम रंजन ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।