कमालगंज, समृद्धि न्यूज। एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर आवारा गौवंश की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने अन्य साथियों के सहयोग से जेसीबी को बुलवलाकर गड्ढा खुदवाकर उसे दफन करवा दिया। बताते चलें कि कमालगंज क्षेत्र में बीते करीब एक माह में सैकड़ों गौवंश ट्रेन से कट चुके हैं।
शनिवार सुबह करीब 5.00 बजे कमालगंज क्षेत्र के शेखपुर रूस्तमपुर क्रॉसिंग के पास गुमटी नंबर 137 और 138 के गेटमैन जमील ने बताया सुबह आवारा गोवंश की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जिसकी सूचना संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को दी गई और उत्तर प्रदेश गौ रक्षा महामंत्री अब्दुल जब्बार को सूचना दी। बताया गया कि कानपुर की तरफ जा रही बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से टकराकर आवारा गोवंश की मौत हो गई है। जिसकी सूचना प्रदेश महामंत्री अब्दुल जब्बार ने जिला अध्यक्ष हरिगिरि महाराज को दी। उसके बाद जिला अध्यक्ष और महामंत्री तत्काल मौके पर पहुंचे एवं ग्राम प्रधान के सहयोग से आवारा गोवंश को उठाकर जेबीसी से जमीन में दफन करवा दिया।