समृद्धि न्यूज। बोर्ड परीक्षा के दौरान फर्रुखाबाद व कनौज में शनिवार को तीन सॉल्वर पकड़े गए। इनमें दो सॉल्वर कन्नौज और एक फर्रुखाबाद का था।
यूपी बोर्ड परीक्षा में शनिवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल का गणित का पेपर था। कन्नौज के हसेरन में फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा के आदिउबी निवासी रमन पाल एग्जाम देते पकड़ा गया। दूसरे कक्ष में परीक्षार्थी के स्थान पर गुरसहायगंज के मिश्रापुर सराय दौलत निवामी मुकेश कुमार को परीक्षा देते पकड़ा गया। दोनों की कॉपिया जमा करा ली गई। पुलिस दोनों सॉल्वरों को अपने साथ ले गई। वहीं फर्रुखाबाद में श्री रामस्वरूप शहीद इंटर कॉलेज में दसवीं का गणित का पेपर समाप्त होने से कुछ देर पहले उप जिलाधिकारी कायमगंज पहुंचे। कक्ष संख्या पांच में उन्होंने एक सॉल्वर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
यूपी बोर्ड: फर्रुखाबाद व कन्नौज में पकड़े गये तीन साल्वर
