परीक्षा में पकड़े गए पांच फर्जी परीक्षार्थी, डेढ़ लाख ने छोड़ी परीक्षा, पेपर लीक, व्हाट्सएप पर वायरल

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की शनिवार को हाईस्कूल गणित की परीक्षा में चार और इंटरमीडिएट नागरिक शास्त्र के पेपर में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। पांचों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। दो अन्य मामलों में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। है। खास बात यह कि दोनों पालियों की परीक्षा में नकल करते कोई नहीं पकड़ा गया। करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी गणित की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान देवरिया व कन्नौज में दो-दो और फर्रुखाबाद में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया।

यूपी बोर्ड की ओर से पांचों फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ व दो अन्य मामलों में कुल सात एफआईआर दर्ज कराई गई। यूपी बोर्ड की ओर से अब कुल 21 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं, 181675 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। यूपी बोर्ड की शनिवार को सुबह 8.30 से 11.45 बजे की पहली पाली व अपराह्न दो से शाम 5.15 बजे की दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 24,54,536 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 22,72,861 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 1,81,675 ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में हुई हाईस्कूल की गणित व इंटरमीडिएट की व्यवसायिक वर्ग की परीक्षा के लिए पंजीकृत 20,07,180 परीक्षार्थियों में से 18,52,425 उपस्थित रहे और 1,54,755 ने परीक्षा छोड़ी। दूसरी पाली में आयोजित हाईस्कूल के विषय ऑटोमोबाइल व इंटरमीडिएट के विषय नागरिक शास्त्रत्त् की परीक्षा के लिए कुल 4,47,356 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 4,20,436 परीक्षार्थी उपस्थित व 26,920 अनुपस्थित रहे।

यूपी बोर्ड : परीक्षा के दौरान केंद्र में मिले तीन युवक, केस दर्ज

प्रयागराज। नवाबगंज स्थित आरके यदुवंशी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्र के बाहर तीन संदिग्ध युवक युवक पकड़े गए। इनमें से एक युवक लैपटॉप छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, डीआईओएस ने वहां के केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को हटा दिया। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवक खुद को कॉलेज का कर्मचारी बताते रहे। हालांकि कोई साक्ष्य नहीं दे सके। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही है।

यूपी में मैथ्स का पेपर लीक, व्हाट्सएप पर वायरल, नामी कॉलेज के व्यवस्थापक पर एफआईआर

एटा में चौधरी बीएल इंटर कॉलेज की केंद्र व्यवस्थापक पर शिकंजा कस गया है. केंद्र व्यवस्थापक मंजू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उनपर हाई स्कूल की गणित परीक्षा का पेपर आउट करने का आरोप लगा है. जिसके चलते एफआईआर दर्ज होते के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक के पद से भी हटा दिया गया है. इसकी जानकारी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने दी है.  शनिवार को हाईस्कूल का गणित का पेपर था. सुबह साढ़े आठ बजे से पेपर शुरू होने वाला था, लेकिन परीक्षा शुरू होने से करीब 1 घंटे पहले ही यूपी बोर्ड हाईस्कूल के गणित का पेपर आउट हो गया. यह मामला जैथरा ब्लॉक क्षेत्र के अति संवेदनशील केंद्र चौधरी बीएल इंटर कॉलेज नगला रेवती का है. जहां किसी ने पेपर को प्रशासन की ओर से बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया. ग्रुप में पेपर देख अधिकारियों के पसीने छूट गए. हालांकि, कुछ ही मिनट में ग्रुप से पेपर डिलीट कर दिया गया. पेपर आउट होते ही आनन-फानन अधिकारी केंद्र पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ. ब्रजेश कुमार ने जैथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी. जिस मोबाइल से पेपर ग्रुप में डाला गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है. फिर केंद्र व्यवस्थापक पर एक्शन हो गया. इस मामले में एटा के जिला स्कूल निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने ऑफिसियल ग्रुप पर हाई स्कूल गणित के पेपर के लीक होने की पुष्टि की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *