कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता की गला घोंट कर हत्या, शव सूटकेस में मिला

रोहतक: कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (22) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह शव सूटकेस में सांपला बस स्टैंड के पास रोहतक-दिल्ली रोड के किनारे मिला। हिमानी रोहतक में कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं, जो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल रही थीं। साथ ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती थीं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिमानी की हत्या की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

रोहतक जिले के सांपना थाने के एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि हमें शनिवार 1 मार्च की सुबह सूचना मिली थी कि हाईवे किनारे झाड़ियों में एक सूटकेस में शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया गया। सूटकेस खोलो तो उसमें एक 20-22 वर्षीय लड़की की लाश मिली। हाथ में मेहंदी लगी हुई थी और गले में चुन्नी थी। युवती की पहचान रोहतक के विजय नगर निवासी हिमानी नरवाल के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि कुछ राहगीरों ने सूटकेस देखा था और पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में बताया कि युवती को देखकर ऐसा लग रहा था कि गला घोंटकर उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को सूटकेस में रखकर फेंका गया है।फिलहाल, पुलिस ने हिमानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आलाधिकारियों को घटना की सूचना दी। पुलिस की मानें तो अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट् नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट् आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने हिमानी हत्याकांड के पीछे कौन है? इसकी जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की है। हिमानी नरवाल की हत्या पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी दुख व्यक्त किया है। साथ ही, भूपेंद् हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’

हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि रोहतक में सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या की खबर बेहद दुखद और चौंकाने वाली है। मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। एक लड़की की इस तरह से हत्या और सूटकेस में उसका शव मिलना बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। यह अपने आप में राज्य की कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है। इस हत्या की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए।

Former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda tweets, “The news of the barbaric murder of active Congress worker Himani Narwal in Rohtak is extremely sad and shocking. I pay my tribute to the departed soul and express my deepest condolences to the family members. The murder of a girl in this manner and finding her body in a suitcase is extremely sad and shocking. This in itself is a blot on the law and order situation of the state. There should be a high-level impartial investigation of this murder, and the government should provide justice to the victim’s family as soon as possible and provide the harshest punishment to the culprits…”

 

मामले को लेकर हरियाणा कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि मुझे सूचना मिली है कि एक शव मिला है। शव हमारी कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का है। यह बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। इस मामले में एक एसटीआई का गठन किया जाना चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। वह पार्टी की बहुत सक्रिय कार्यकर्ता थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *