मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा

उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में ऑल इंडिया पदाधिकारियों की बैठक में कई बड़े फैसले लिए. उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से मुक्त कर दिया. उन्होंने अपने छोटे भाई आनंद कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया. कुल मिलाकर उन्होंने भतीजे से भरोसा हटाकर भाई पर शिफ्ट कर दिया है. मायावती ने आनंद कुमार के साथ-साथ पार्टी के नेता रामजी गौतम पर भी भरोसा जताया है.

लखनऊ: मायावती ने लखनऊ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई। इस बैठक में मायावती ने बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर रहे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। इसके अलावा इसमें कहा गया है कि आनंद कुमार को रामजी गौतम को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है। इससे पहले भी मायावती और आकाश आनंद के बीच विवाद होते रहे हैं। मायावती पहले ही अपने समधी और कई राज्यों के प्रभारी रहे अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल चुकी हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रह चुके आकाश आनन्द को चेतावनी दे चुकी थी। आकाश आनंद मायावती के भतीजे हैं।

मायावती ने आनन्द कुमार और रामजी गौतम को पूरे देश के लिए पार्टी का नेशनल कोओर्डिनेटर बनाने के बाद इनकी जिम्मेदारियों की भी चर्चा की. मायावती ने एक और बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरे जीते जी मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा, जबकि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बताया था.

समधी को पार्टी से निकाला था

मायावती ने अपने समधी अशोक सिद्धार्थ को कुछ समय पहले पार्टी से बाहर कर दिया था. वो अशोक सिद्धार्थ से पिछले काफी समय से नाराज चल रही थीं. इन्हें पार्टी से निकालने के पीछे की वजहों में उन्होंने बताया कि पार्टी और मूवमेंट के हित के लिए ऐसा करना बहुत जरूरी थी. उनपर पार्टी को पूरे राज्य में दो गुटों में बांटने का आरोप लगाया था.

बैठक में नहीं पहुंचे आकाश आनंद

बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में बसपा के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए। हालांकि मायावती के भतीजे आकाश आनंद इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए। आकाश आनंद बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर थे। पिछले दिनों मायावती ने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल दिया था। इसके साथ ही मायावती ने हाल में ही अपने भतीजे आकाश आंनद को चेतावनी भी दी थी। वहीं अब मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है।

कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा

मायावती ने आज कई बड़े ऐलान किए. बसपा प्रमुख ने लोकसभा चुनाव में ऐलान किया था कि आकाश आनंद उनके उत्तराधिकारी होंगे, लेकिन अब मायावती ने कहा कि मेरे जीते जी कोई भी पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं होगा. उनके इस बयान के बाद मायावती ने आकाश आनंद से नाराजगी और पार्टी का संदेश साफ कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *