बोलीविया में भीषण सड़क हादसा: 37 की मौत,39 घायल

बोलीविया में सड़क दुर्घटना में 37 लोगों की मौत हो गई है और 39 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक एक बस गलत लेन पर चली गई थी जिसके बाद सामने से आ रही एक बसे से उसकी टक्कर हो गई और इतने लोगों की जान चली गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बोलीविया के दक्षिणी क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में 37 लोगों की जान चली गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब दो यात्री बसें आमने-सामने टकरा गईं। दुर्घटना तड़के उयूनी और कोलचानी के बीच स्थित एक राजमार्ग पर हुई, जब एक बस गलत लेन में चली गई। यह घटना हाल के वर्षों में सबसे गंभीर सड़क दुर्घटनाओं में से एक मानी जा रही है।

पोटोसी विभागीय पुलिस कमांड के एक प्रवक्ता ने  बताया, “इस घातक दुर्घटना में 39 लोग घायल हुए हैं और उयूनी शहर के चार अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है, जबकि 37 लोगों की मौत हो गई है.” इस हादसे में शामिल एक बस ओरुरो शहर जा रही थी, जहां इस विकएंज ओरुरो कार्निवाल का आयोजन हो रहा था. यह फेस्टिवल लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है और इसमें हजारों लोग हिस्सा लेते हैं.

पुलिस और बचाव कार्य
दुर्घटनास्थल पर एक क्रेन के जरिए उस बस को पलटाया गया, जो सड़क पर पलट गई थी. पुलिस अधिकारी बस के मलबे से शवों को निकालकर कंबल से ढकते हुए देखे गए. अधिकारियों का कहना है कि वे पीड़ितों की पहचान करने और घायलों को मदद पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *