महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़खानी, एक अरेस्ट

महाराष्ट्र के जलगांव में केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां कुछ मनचलों ने संत मुक्ताई यात्रा के दौरान लड़कियों की टोली से छेड़खानी की, जिनमें केंद्रीय मंत्री की बेटी भी शामिल थीं. आरोपी लड़कों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मंत्री खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गईं. उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. छेड़खानी की घटना जलगांव जिले के मुक्ताईनगर में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जलगांव के संत मुक्ताई यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री की बेटी और उनकी सहेलियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यह घटना मुक्ताईनगर तालुका के कोथली गांव में घटी, जहां महाशिवरात्रि के साप्ताहिक अवसर पर संत मुक्ताई यात्रा का आयोजन किया गया था. शुक्रवार देर शाम जब केंद्रीय मंत्री की बेटी अपनी सहेलियों के साथ यात्रा में शामिल थीं, तभी चार से पांच अज्ञात युवकों ने उनका पीछा करना शुरू किया.

लड़कियों से की छेड़खानी, गार्ड से धक्का-मुक्की

आरोपी लड़को ने लड़कियों की टोली पर फब्तियां कसनी शुरू की और उनसे छेड़छाड़ करना शुरू किया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये युवक छुपकर मोबाइल से वीडियो बना रहे थे और अश्लील टिप्पणियां कर रहे थे.युवकों की हरकतें बढ़ती देख सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे गाली-गलौच करने लगे. विरोध करने पर आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड के साथ धक्का-मुक्की की. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जमा हो गए, जिसके बाद मामला मुक्ताईनगर पुलिस स्टेशन तक पहुंचा.

क्या है पूरा मामला?

केंद्रीय मंत्री की बेटी समेत कई छात्राओं से छेड़छाड़ की कोशिश हुई है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर मुक्ताई नगर पुलिस स्टेशन में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मंत्री ने पुलिस से इन युवकों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

मंत्री का कहना है कि उस समय इनकी बेटी के साथ जो सुरक्षाकर्मी था, उसका भी कॉलर पकड़कर इन युवकों ने धमकाया था। बताया जा रहा है कि इन युवकों में कुछ आपराधिक किस्म के युवक थे। बच्चों से छेड़छाड़ करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंत्री नगर पुलिस स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने पुलिस से बातचीत की और मीडिया को बताया कि उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी बात की है।

डिप्टी एसपी का बयान भी सामने आया

डिप्टी एसपी कुषणात पींगड़े ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को कोथली गांव की यात्रा थी। इस दौरान कुछ युवकों ने 3-4 लड़कियों का पीछा किया और कुछ कमेंट्स पास किए। इस मामले में छेड़खानी, पॉक्सो और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक सुरक्षाकर्मी कि शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इस घटना में 7 युवक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *