आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: विशाखापत्तनम में पीएम मोदी, हिमालय से समुद्र तक योगमय हुआ भारत

समृद्धि न्यूज। आज 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, जिसकी थीम (योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ) है, इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी विशाखापत्तनम में हैं। उन्होंने विशाल समूह के साथ योग किया। यह दिन योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए मनाया जा रहा है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब वे देखते हैं कि दिव्यांग मित्र ब्रेल लिपि में योग शास्त्र पढ़ रहे हैं, वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग कर रहे हैं और युवा गांवों में योग ओलंपियाड में हिस्सा ले रहे हैं तो उन्हें गर्व होता है। उन्होंने बताया कि नौसेना के जहाजों पर भी बेहतरीन योग कार्यक्रम चल रहे हैं। ऑपेरा हाउस की सीढिय़ों से लेकर एवरेस्ट की चोटी और समुद्र की विशालता तक एक ही संदेश है, योग सबके लिए है, चाहे कोई भी हो, किसी भी पृष्ठभूमि या क्षमता का हो।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उधमपुर में किया योग

योगा दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उधमपुर में योगा किया।

टाइम्स स्क्वायर पर अनुपम खेर ने किया योग

अभिनेता अनुपम खेर सहित अन्य लोगों ने टाइम्स स्क्वायर के सहयोग से सीजीआई न्यूयॉर्क में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लिया। अनुपम खेर ने बताया कि उनके दादा योग शिक्षक थे, जिससे उन्हें बचपन से ही योग का अनुभव है। उन्होंने कहा योग सिर्फ शारीरिक नहीं, मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद जरूरी है।

उप सेना प्रमुख ने किया योगा

दिल्ली में उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली छावनी के करिअप्पा परेड ग्राउंड में योग किया। इस मौके पर सेना के कई अधिकारी और जवान भी उनके साथ शामिल हुए।

कृषि मेला मैदान पुसा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर योगाभ्यास किया।

चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री मोदी का किया अभिनंदन

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री न0 चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवण कल्याण ने विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने किया योगा

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा जैसलमेर में योग दिवस में शामिल हुए। सीएम ने योगा किया।

सीएम योगी ने गोरखपुर में किया योगा

सीएम योगी ने गोरखपुर में योगा किया और सभी को योगा करने और स्वस्थ रहने की सलाह दी।

योग दिवस पर ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने दिया संदेश

भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने लंदन में योग दिवस मनाते हुए कहा कि योग न केवल व्यायाम बल्कि शरीर को साइंटिफिक रूप से ठीक करने का तरीका है.

14 हजार फीट की ऊंचाई पर योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने लेह की ऊंचाई वाले क्षेत्र में योग अभ्यास किया. 24वीं बटालियन के जवानो ने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *