भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वांग्चुक की अगवानी की. वांग्चुक आज महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाएंगे. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, सीएम योगी ने भूटान नरेश को गुलदस्ता भेंट किया और उनकी कुशलक्षेम पूछी. भूटान नरेश ने भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया.बयान के अनुसार, एयरपोर्ट पर कलाकारों ने भूटान नरेश के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. इस दौरान, वांग्चुक ने भी कलाकारों की हौसलाअफजाई की. बयान के मुताबिक, भूटान नरेश मंगलवार यानि आज प्रयागराज महाकुंभ जाएंगे, जहां वह संगम पर पवित्र त्रिवेणी स्नान और दर्शन-पूजन करेंगे.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत
बयान के अनुसार, लखनऊ एयरपोर्ट पर महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार, लखनऊ के जिला अधिकारी विशाख जी ने वांग्चुक को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. बाद में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक उत्तर प्रदेश के राजभवन पहुंचे. राजभवन ने एक बयान में कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका गरिमापूर्ण स्वागत किया तथा उनकी मेजबानी की.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां देखेंगे सीएम
भूटान नरेश को बमरौली एयरपोर्ट से विदा करने के बाद मुख्यमंत्री दोबारा हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचेंगे। इसके बाद वह सेक्टर 15 स्थित अखिल भारतीय संत समागम निवास पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सेक्टर छह स्थित श्री रामभद्राचार्य शिविर में जाएंगे और वहां करीब 15 मिनट रहेंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संगम स्नान का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इनके अलावा 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को भी परखेंगे। इसके अलावा महाकुंभ की तैयारियों को भी देखेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री करीब पांच बजे अरैल से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इस तरह से मुख्यमंत्री मंगलवार को करीब सात घंटे महाकुंभ नगर में रहेंगे।
भूटान नरेश अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे
संगम स्नान और पूजन के बाद भूटान नरेश अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद बड़े हनुमान मंदिर के पास ही स्थित डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का अवलोकन करेंगे। वहां से अरैल स्थित त्रिवेणी शंकुल जाएंगे। भूटान नरेश करीब ढाई बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से करीब तीन बजे रवाना होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।