उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारियों ने राज्य कर विभाग फतेहगढ़ के उपायुक्त को जीएसटी की आरसी वापस लिये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त को दिये गये ज्ञापन में व्यापारियों ने मांग की कि जिन व्यापारियों की फर्मों के बैट या जीएसटी में रजिस्टे्रशन समाप्त करवा दिये है, फिर भी ऐसे समाप्त रजिस्टे्रशन वाली फर्मांे के नाम नोटिस दिये जा रहे है, तथा आरसी भी जारी कर दी है। जबकि ऐसे व्यापारियों के आदेश भी विभाग द्वारा समाप्त करने हेतु दिये जा चुके है। फिर भी किसी कारण से उनकी आरसी जारी कर दी गई है और न ही अधिकारियों के द्वारा इस संबंध में स्थितियों को स्पष्ट किया गया है। ऐसे में व्यापारी हित को देखते हुए वर्णित स्थिति में फर्मों से हलफनामे लेकर उनकी आरसी वापस की जाये। साथ ही उन्होंने तीन व्यापारियों की जारी की गई आरसी को भी संलग्न किया है। इस मौके पर लाखन सिंह, चांद मोहम्मद खां के अलावा अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
व्यापारियों ने जीएसटी की आरसी वापस लेने की उठायी मांग
