फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ब्लॉक संसाधन केन्द्र कायमगंज में चल रही स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अन्तर्गत पावर एंजिल व मीना मंच सशक्तिकरण कार्यशाला का समापन हुआ। दो दिवसीय कार्यशाला का समापन खण्ड शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश पाल के उद्बोधन से हुआ। राज्य स्तरीय सुगमकर्ता भारती मिश्रा ने मीना मंच तथा प्रगति के पंख नामक पुस्तकों का विद्यालय स्तर पर संचालन कैसे किया जाएगा की जानकारी देते हुए कहा कि मीना मंच के उद्देश्यों को ध्यान में विद्यालय में रखकर संचालित करेंगे। निश्चित रूप से बालिकाएं अपने वांछित लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगी और उनका विकास समूचे भारत के विकास की दिशा तय करेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा बालिकाओं के भविष्य निर्माण के लिए मीना मंच सशक्त माध्यम है। अत: हम सभी को संकल्पपूर्वक मीना मंच की गतिविधियों को संचालित करना ही एक मार्ग है। नोडल मोहम्मदाबाद की प्रशिक्षिका पूनम ओझा ने यूनिसेफ के द्वारा प्रदत्त आधा फुल कॉमिक पर चर्चा कराई तथा प्रतिभागियों को समूह में विभाजित कर कॉमिक्स का प्रदर्शन कराया। इन कॉमिक्स के माध्यम से समाज में व्याप्त बालक-बालिका के अन्तर व भ्रामक प्रचारों के प्रति समझ उत्पन्न करना, अन्तर्निहित गुणों का विकास करने हेतु प्रेरित करना, बॉडी टॉक, बनावरी श्रृंगार आदि से दूर रहने हेतु प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। अश्विनी चतुर्वेदी, निर्देश गंगवार, मो0 अखलाक, जावेद खाँ, अनुराग पाठक, जितेन्द्र सिंह, सन्दीप, अरविन्द मिश्रा आदि ने कार्यशाला की व्यवस्था में सहयोग किया। इस अवसर पर कायमगंज मीना मंच नोडल कल्पना यादव, आरती कुमारी, रंजना देवी, प्रभा कुमारी, चाँद फातिमा, अनीता कुमारी, प्रभुदयाल, राजवीर सिंह, अजयवीर सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह चौहान, प्रमेश चौहान, देवेन्द्र कुमार, देवकीनन्दन शाक्य, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
ब्लाक स्तरीय पावर एंजिल व मीना मंच सशक्तिकरण कार्यशाला का समापन
