कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने नगर पालिका परिषद कायमगंज के अधिशाषी अधिकारी लव कुमार मिश्रा को संबोधित एक ज्ञापन रेवेन्यू इंस्पेक्टर आन्शूमान आनन्द शुक्ला को दिया। जिसमें कई समस्याओं को उठाया।
जानकारी के अनुसार अधिशाषी अधिकारी बुधवार को खिमसेपुर नगर पंचायत में उपस्थित थे, क्योंकि वहां का चार्ज भी उनके पास है। जिस पर व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद के हिसाब से यहां पर भी हाउस टैक्स लगाने की मांग रखी। जिस पर उन्होंने अपनी सहमति प्रदान की। अभी तक हाउस टैक्स से दोगुना वॉटर टैक्स लगता था। अब आगे से हाउस टैक्स के बराबर ही वॉटर टैक्स भी लगेगा। हालांकि व्यापारियों ने वॉटर टैक्स हाउस टैक्स से आधा करने की मांग की थी। व्यापारियों ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर को बताया कि 9 मीटर से ज्यादा कायमगंज में कोई भी सडक़ नहीं है। इस बात पर उन्होंने अपनी सहमति प्रदान की और यह माना कि उन्होंने गजट में इसका उल्लेख नहीं किया और इसमें सुधार करने की बात कही। ज्ञापन देने वालों में सत्यनारायण वर्मा जिला महामंत्री, शिव बालक शर्मा जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष रोहित गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा, विधानसभा मंत्री एवं नगर अध्यक्ष एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता उपस्थित थे।