ईओ व कोतवाली प्रभारी ने रात्रि में भ्रमण कर देखी व्यवस्थायें

रैन बसेरे में ठहरे लोगों से की बातचीत, जलते अलाव भी देखे
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। ठन्ड से बचाने के लिए प्रमुख चौराहों, अस्पतालों, मुख्य बाजारों, रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों के पास अलाव जलाने की व्यवस्था और रैन बसेरे की सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामअवतार के साथ रात्रि में नगर में निकले। अधिशाषी अधिकारी ने अस्पताल में बने अस्थाई रैन बसेरा तथा नगर में जल रहे अलाव का निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी ने रैन बसेरा में रुके लोगों को चाय और बिस्कुट दिया। जरूरतमन्दों को नगर में कंबल वितरण किया। अलाव के जलने की व्यवस्था को देखा। अधिशाषी अधिकारी ने निर्देश दिए कि रैन बसेरे मे रुकने वाले लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा मे कंबल, रजाई, गर्म कपड़े, गुनगुना पानी, गर्म चाय तथा भूखे व्यक्ति को भोजन आदि का प्रबन्ध किया। उन्होंने कहा रात्रि में विश्राम के लिए आने वाले लोगों के नाम, पता, रजिस्टर में अंकित किया जाए। अधिशाषी अधिकारी ने रात्रि में भ्रमण कर खुले में सोने वालों को रैन बसेरे में विश्राम के लिए भिजवाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। इस दौरान अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, कस्बा चौकी इंचार्ज नागेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल धर्मेंद्र, सचिन, सिद्दू सिंह सहित नगर पालिका की टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *