फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। क्षेत्राधिकारी नगर ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से मथुरा जिले में निरुद्ध अभियुक्त अनुपम दुबे का बी वारंट जारी करने की मांग की है। क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय ने मु0अ0सं0 09/2023 धारा-147, 148, 149, 342, 386, 447, 427, 506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली फर्रुखाबाद में नामित/वांछित अभियुक्त अनुपम दुबे पुत्र महेशचंद्र दुबे निवासी मकान नंबर 1/36 मोहल्ला कसरट्टा थाना कोतवाली फतेहगढ़ को जिला कारागार मथुरा से न्यायाल में बी वारंट के जरिये तलब करने की मांग की है। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मुकदमा उपरोक्त की विवेचना मेरे द्वारा सम्पादित की जा रही है। मुकदमा उपरोक्त में नामित/वांछित अभियुक्त अनुपम दुबे पुत्र महेशचंद्र दुबे निवासी मकान नंबर 1/36 मोहल्ला कसरट्टा थाना कोतवाली फतेहगढ़ फर्रुखाबाद को मु0अ0सं0 179/2024 धारा-147, 1418, 149, 386, 365, 323, 504, 506, 120बी भा0द0वि0 थाना मऊदरवाजा जनपद फर्रुखाबाद में जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध है। जिसके विरुद्ध अभियोग उपरोक्त में पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं। न्यायालय से अनुरोध है कि उपरोक्त अभियुक्त अनुपम दुबे को न्यायालय में तलब किये जाने हेतु बी वारंट जारी करने की मांग की है।