फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 1 नवम्बर से चलने वाले कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एवं जयपुरिया स्कूल के तत्वाधान में जन-जागरूकता कार्यक्रम व वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में ईमानदारी, जिम्मेदारी, नैतिकता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
विद्यालय में प्रार्थना के बाद एश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सतर्कता का अर्थ और महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि सतर्कता केवल भ्रष्टाचार से दूर रहने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता बनाए रखने की आदत है। शिक्षकों और विद्यार्थियों-दोनों ने मिलकर सतर्क और ईमानदार रहने की शपथ ली। सभी ने संकल्प लिया कि वे सदैव सत्य के मार्ग पर चलेंगे, अनुशासित रहेंगे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में वृक्षारोपण अभियान संपन्न हुआ। एश्योरेंस अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि हरियाली और ईमानदारी कृ दोनों ही एक उज्ज्वल भविष्य के आधार हैं। विद्यार्थियों ने पौधे लगाते समय प्रकृति के संरक्षण का वचन भी दिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि जिस प्रकार एक पौधा देखभाल और धैर्य से बड़ा वृक्ष बनता है, उसी प्रकार ईमानदारी और सतर्कता का पालन करने से व्यक्ति का चरित्र और जीवन सशक्त बनता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबन्धक विपिन वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी राधा रानी, सहायक प्रतिमा सिंह, राजेश मिश्रा, ओम सिंह ने दि जयपुरिया स्कूल के डायरेक्टर गौरीशाह रजावत, हेड मिस्ट्रेस डॉ0 पूनम सिंह, अकाउंटेंट अर्जुन सिंह, रिसेप्शनिस्ट तृप्ति मिश्रा, शिक्षक ललित, निशा, आकाश, अभिजीत, प्राची, अनिल कश्यप, सुरेश कश्यप, मुकेश कुमार का आभार व्यक्त किया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत हुआ वृक्षारोपण
