जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एकादशी पर शुभ मुहूर्त पर खाटूश्याम बाबा का जन्मोत्सव राधा श्याम शक्ति मंदिर कोटापार्चा पर धूमधाम से मनाया गया। ठाकुर द्वार फतेहगढ़ के आदि मंदिरों में प्रात: काल से श्याम बाबा का भव्य-दिव्य श्रृंगार किया गया। भक्तों ने मंगला दर्शन, पंचामृत अभिषेक व रंगबिरंगे फूलों से श्रृंगार किया। छप्पन भोग लगाया गया, आरती के साथ प्रसाद वितरित किया गया। नगर में मुख्य मार्ग पर शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। फतेहगढ़ में खाटू श्याम सेना ट्रस्ट द्वारा निशान यात्रा शुरु होकर भोलेपुर, आवास विकास, लालगेट होते हुए नया कोटा पार्चा श्याम बाबा के मंदिर पहुंची। जहां भक्तों ने पूजा अर्चन कर आरती की। इस मौके पर संतोष गुप्ता (आयोजक), अनिल तिवारी सभासद, रामवीर चौहान, विकास गुप्ता, विवेक गुप्ता, गौरव सक्सेना, गोलू प्रजापति, हर्षित मिश्रा, अभी, अमन कुमार, दीपक, विक्रांत चौधरी, नरेश राजपूत, सौरभ, शनि राजपूत, शिवम, जिंदाल यादव, प्रिंस, शीला तिवारी, सुमन गुप्ता, अनुज, विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर पंडित आनंद भट्ट ने बाबा श्याम की कथा और पवित्र अमर ज्योति जलाकर यज्ञ किया। इस मौके पर पवन अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, सुरेन्द्र सफ्फड़, अरुण जालान, मोहित अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, गिरधर अग्रवाल आदि भक्त मौजूद रहे। पवन अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
खाटूश्याम बाबा के जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकाली गई निशान यात्रा
