शिक्षकों ने चयन वेतनमान का भुगतान करने की मांग

बीएसए को पांच सूत्रीय सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान व जिलामंत्री राजकिशोर शुक्ला के नेतृत्व में बेसिक शिक्षाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षक भवन में जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला ने किया। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही पांच सूत्रीय जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई कि सभी पात्र शिक्षकों का चयन वेतनमान अग्रिम माह के वेतन के साथ दिया जाये। शिक्षकों की ईएल तथा सेवानिवृत्ति तिथि त्रुटिवश है, उन्हें तत्काल संसोधित कराया जाये। ऑनलाइन उपस्थिति के संबंध में शासन द्वारा एक कमेटी का गठन किया जाये। कमेटी का निर्णय आने पर ऑनलाइन उपस्थिति के लिए शिक्षकों पर दबाव न बनाया जाये। शिक्षिकाओं की सीसीएल, एमएल समय से स्वीकृत की जाये। शासन द्वारा निर्गत दिवाली बोनस एवं बढ़ा हुआ ३ प्रतिशत डीए का एरियर जुलाई से सितम्बर तक का भुगतान कराया जाये। इस मौके पर विजय कनौजिया, मोहम्मद आमिर, अविनाश, गजेन्द्र सिंह, सत्यभामा राठौर, अनुपम मिश्रा, इसरार अहमद, अमन कुमार, मुन्नालाल यादव, रविन्द्र दिवाकर, रेशम आरा, शिवा तुफैल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *