कम्पिल, समृद्धि न्यूज। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरलीजनों ने महिला को छत से फेंकदिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजन आनन-फानन में महिला को सीएचसी कायमगंज ले गए। पिता की तहरीर पर पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जनपद बदायूं के थाना उसावां के मोहल्ला कस्बा निवासी भंवरपाल ने दी तहरीर में बताया कि उन्होंने बेटी कविता की शादी दो वर्ष पूर्व गांव शाहीपुर निवासी शेर सिंह के पुत्र सुरजीत के साथ खेत बेचकर पांच लाख रुपए में की थी। दिए गए दान दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं थे। कुछ समय बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए व बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पांच दिन पूर्व महिला के पति सुरजीत, ससुर शेर सिंह, देवर रवि व सास राजबेटी ने छत से फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजन उसे सीएचसी कायमगंज ले गए। पीडि़ता के पिता की तहरीर पर शुक्रवार देर रात सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी नितिन चौधरी ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने महिला को छत से फेंका
