फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अधिवक्ता के आवास में संदिग्ध हालत में अचानक आग लग गयी। जिससे कमरे में रखी नकदी व अन्य सामान जलकर राख हो गया। आस-पड़ोस के लोगों ने समर आदि से आग पर काबू पाया।
थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला शेख नियायत अली बजरिया निवासी विनोद सक्सेना अधिवक्ता हैं। घर के बाहर उनकी पत्नी किरन सक्सेना बैठी थीं। विनोद के भाई प्रदीप कुमार की मठिया देवी के निकट जूतों की दुकान है। शनिवार दोपहर अचानक विनोद के घर के कमरे में सिलेंडर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। आग से जलकर कमरे की छत भी गिर गयी। आसपास के लोगों नें समर आदि की मदद से आग पर काबू पाया। आग से छत गिरने से कमरे में बंद कुत्ते की भी मौत हो गयी। विनोद सक्सेना ने बताया कि आग में उनकी 40 हजार की नकदी सहित अन्य सामान जल गया। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल राजीव पांडे, मऊ दरवाजा प्रभारी लक्ष्मण सिंह और बजरिया चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आगे की कार्रवाई की। आग लगने की वजह से फैजान हुसैन, मेराज, दाऊद, कल्लू, बब्बू, गौतम, जावेद आदि लोगों का हाथ व चेहरा बुरी तरह से झुलस गया।
अधिवक्ता के मकान में लगी आग, नकदी व सामान जला
