कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के रायपुर खास गांव में शनिवार को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रायपुर गांव निवासी शिवराज की पत्नी कन्या देवी ने अपने घर के कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। परिजनों ने जब कन्या देवी को फंदे से झूलता देखा तो तत्काल उसे नीचे उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज ले गए। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ0 अमरेश ने बताया कि महिला की हालत फिलहाल स्थिर है और उसका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। डॉ0 अमरेश ने बताया कि महिला का उपचार जारी है ।
विवाहिता ने आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में भर्ती
