नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बिजली के सामान को उपलों में रखकर आग लगा दी गयी। जिससे ग्रामीणों को हजारों रुपये का नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम रावतपट्टी में बीती रात मीरा देवी पत्नी राजेंद्र, लालाराम, कृष्णा देवी पत्नी खुशीराम, सुनीता देवी पत्नी रामसेवक, सुआलाल आदि के सडक़ किनारे रखे उपलों में अज्ञात लोगों ने पुराना बिजली का सामान रखकर आग लगा दी। जिसके चलते सभी गरीब किसानों के उपले जलने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया और कई लोगों की धान की फसल की पराली भी जला दी। ग्रामीणों का आरोप है कुछ दिन पूर्व बिजली विभाग का पुराना सामान गांव में आया था। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और मामला ठंडा बस्ते में चला। गया इसके बाद सामान को इधर-उधर डाल दिया गया और उसमें आग लगाकर उससे निकला कापर बिक्रकी कर दिया गया। महिलाओं तथा पुरुषों ने डायल 112 को फोन किया। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने ग्रामीणों को थाने जाने की सलाह दी। प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पांडे ने बताया जानकारी मिली है। पुलिस टीम भेजी गई है। जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिजली के सामान को उपलों में रखकर लगायी आग
