समृद्धि न्यूज। रीवा में मौत की घाटी कही जाने वाली सोहागी घाटी में एक बार फिर बड़ा सडक़ हादसा हो गया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। हादसा गुरुवार की दोपहर सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 पर हुआ है।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया, ये हादसा रीवा में मौत की घाटी कही जाने वाली सोहागी घाटी पर हुआ। बताया जा रहा है कि यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जानें गई हैं, अब एक बार फिर यहां सडक़ हादसा हुआ। एक अनियंत्रित ट्रक ऑटो पर पलट गया। इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इस दर्दनाक हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें एक पुरुषए एक महिला और दो बच्चे शामिल सहित सात लोग शामिल हैं। ये हादसा गुरुवार दोपहर को सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 पर हुआ।
बताया गया कि ट्रक एनएच 30 से होकर गुजर रहा था, तभी ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर पलट गया। ऑटो में कुल 8 लोग सवार थे, इस हादसे के चलते ऑटो सवार उसकी चपेट में आ गए। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। ऑटो सवार सभी लोग प्रयागराज से गंगा स्नान कर मऊगंज जिले के नईगढ़ी जा रहे थे। ऑटो सवार सभी लोग मऊगंज के नईगढ़ी के रहने वाले थे, जबकि ट्रक प्रयागराज से होकर रीवा की ओर आ रहा था। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि अभी सात लोगों की मौत की सूचना है। घायलों और मृतकों की पहचान की जा रही है।
मध्य प्रदेश:मौत की घाटी सोहागी में ऑटो पर पलटा ट्रक, 7 की मौत
