समृद्धि न्यूज। बंगलूरू भगदड़ के मामले में आईपीएल फ्रेंंचाइजी रॉयल चैलेंजर्सं बेंगलुरु (आरसीबी), डीएनए (इवेंट मैनेजमेंट कंपनी) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए( की प्रशासनिक समिति और अन्य के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में धारा 105, 125 (1)(2), 132, 121/1ए 190 आर/डब्ल्यू 3(5) के तहत शिकायत दर्ज की गई है।
बेंगलुरु भगदड़ मामले में आरसीबीए डीएनए (इवेंट मैनेजर) केएससी, प्रशासनिक समिति और अन्य के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर में भगदड़ की घटना में आपराधिक लापरवाही की बात कही गई है। आईपीएल-2025 के फाइनल में आरसीबी की जीत के बाद 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाडिय़ों के लिए सम्मान समारोह रखा गया था। इस दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी।
भगदड़ मामले में गुरुवार को कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई भी हुई। हाई कोर्ट ने 11 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोगों के घायल होने के मामले में सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लेने के बाद राज्य सरकार को नोटिस जारी किया। इसमें 10 जून तक डिटेल्ड स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश वी0 कामेश्वर राव और जस्टिस सीएम जोशी की पीठ ने कोर्ट की रजिस्ट्री से कहा है कि वह इस मामले को स्वत: संज्ञान जनहित याचिका के रूप में देखे।
बंगलूरू भगदड़ के मामले में आरसीबी पर एफआईआर
