फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने फावड़े से काटकर हत्या करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त के भाई वाजिद खान पुत्र स्व0 शराफत खान निवासी शिकारपुर चौधरी रोड नं0-8 थाना इज्जत नगर जनपद बरेली द्वारा दिनांक 02.04.2025 को बावत अभियुक्तगणों द्वारा पीडि़त के भाई साजिद खान पुत्र स्व0 शराफत खान के सिर में फावडा मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं-63/2025 घारा 103(1) बी.एन.एस. बनाम नामित अभियुक्त भूरा उर्फ प्रवेश पुत्र उदयवीर सिंह निवासी घुमईया रसूलपुर थाना नवाबगंज, आकाश पुत्र संतोष कुमार निवासी कस्बा मंझना थाना नवाबगंज के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना थानाध्यक्ष नवाबगंज विद्यासागर तिवारी को सुपुर्द हुई। विवेचना के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर अभियोग मे ंनामित अभियुक्त भूरा उर्फ प्रवेश पुत्र उदयवीर सिंह निवासी घुमईया रसूलपुर थाना नवाबगंज व आकाश पुत्र संतोष कुमार निवासी कस्वा मंझना थाना नवाबगंज को मंझना रेलवे स्टेशन के निकट से समय करीब 04:४5 बजे गिरफ्तार कर लिया।
साथी की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार
