महाकुम्भ में सराहनीय योगदान देने वाले 101 होमगार्ड सम्मानित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, समागम महाकुम्भ मेला प्रयागराज 2024-025 जहां विश्व के विभिन्न देशों से आये स्नानार्थियों को नव्य, दिव्य, भव्य, डिजीटल कुम्भ में पुण्य लाभ, आध्ययत्म लाभ प्राप्त हुआ। जिनकी पूरे विश्व ने सराहना की और भारत की क्षमता से पुन: पहचान और परिचित हुए। इस कुम्भ मेला के सफल आयोजन में उ0प्र0 होमगाड्र्स के लगभग 14000 से अधिक जवानों ने प्रतिभाग कर सुरक्षा व्यवस्था में अपनी सहभागिता की। जिसकी प्रशंसा सर्वत्र हुई। इस महा संमागम में जनपद फतेहगढ़ से 101 होमगाड्र्स/अवैतनिक अधिकारियों/वैतनिक कर्मचारी महाकुम्भ मेला प्रयागराज में ड्यूटी में भेजे गये थे। होमगाड्र्स/अवैतनिक अधिकरी/वैतनिक कर्मचारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये गये। जिसकी प्रशांसा पूरे प्रदेश एवं जनपद में की गयी। उत्कृष्ट कार्यों हेतु दिनांक 05.04.2025 को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदीए एवं डी0एन0 सिंह जिला कमाण्डेन्ट होमगाड्र्स फतेहगढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित कर होमगाड्र्स/अवैतनिक अधिकारियों/ वैतनिक अधिकारियों की भूरि-भूरि प्रशांसा भी की गयी। इस अवसर इस अवसर पर विभिन्न कंपनी के कंपनी अधिकारी सुभाष चन्द्र यादव, वैत0पी0सी0 विनोद कुमार, बी0ओ0 भीकमदास, बी0ओ0 बांके लाल, बी0ओ0 प्रेमशंकर, बी0ओ0 अजय कुमार, बी0ओ0 राजेश कुमार, बी0ओ0ए अवै0कं0 कमा0 गौरव सिंह गंगवार, दुष्यन्त सिंह चौहान, जयप्रकाश, रंजीत आदि कंपनी अधिकारी उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *