फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पीडि़त महिला के पुत्र ने थाना कोतवाली फतेहगढ़ को अज्ञात व्यक्ति द्वारा झपट्टा मारकर मां का कुंडल छीन ले जाने के संबंध में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त गोविन्द सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी जय नरायन वर्मा रोड भखरामऊ फतेहगढ़ का निवासी है। पीडि़त की मां सिया देवी दिनांक 04.04.2025 को समय करीब ६:३० बजे शाम रेलवे क्रॉसिंग से गमा देवी मंदिर की तरफ जय नरायन वर्मा रोड पर पीडि़त के पुत्र रुद्रांश उम्र करीब ०४ वर्ष को हटलाकर वापस लौट रही थीं, तभी गमा देवी मंदिर व रेलव े क्रॉसिंग के बीच में किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से छपट्टा मारकर मां के कान का एक कुंडल छीन लिया और फरार हो गया। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।
पीछे से झपट्टा मारकर अज्ञात व्यक्ति छीन ले गया कुंडल, दी तहरीर
