Headlines

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार घायल

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दो बाइक सवार घायल हो गये। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। एक की हालत बिगडऩे पर उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गॉव पपड़ी निवासी अमरबाबू जाटव उम्र 18 वर्षीय पुत्र परमेश्वरी जाटव अपने दोस्त नितिन कुमार उम्र 18 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार निवासी जिरखापुर थाना कायमगंज को साथ लेकर बाइक द्वारा किसी काम से कायमगंज की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह ग्राम बरझाला के पास पहुंचे, वैसे ही अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार अमरबाबू व नितिन गम्भीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को 108 एम्बुलेन्स द्वारा कायमगंज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये। जहॉ ड्युटी पर तैनात चिकित्सक डा0 जितेन्द्र बहादुर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर अमरबाबू को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *