कमालगंज, समृद्धि न्यूज। रेलवे प्लेटफार्म के ओवरब्रिज पर चढ़ते समय शराबी युवक की गिरकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत उबरीखेड़ा के पास बीती रात एक युवक की ओवरब्रिज पर चढ़ते समय गिरकर मौत हो गयी। मृतक की पहचान सुल्तानपुर निवासी विल्सन बुद्ध पुत्र स्व0 रामशरणद्ध के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विल्सन शराब पीने का आदी था और बुधवार रात वह कमालगंज कस्बे से शराब लेकर घर लौट रहा था। लौटते समय वह रेलवे ट्रेक के पास पहुंचा। जहां पर अत्यधिक शराब के नशे में होने पर ओवरब्रिज पर चढ़ रहा था, तभी अचानक पैर फिसलने से ओवरब्रिज के लोहे के गाटर से टकराने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर कमालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में अचानक हुई इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल है।
रेलवे प्लेटफार्म के ओवरब्रिज से गिरकर युवक की मौत
