फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 04/2025 धारा 318(4) बी.एन.एस. व 66डी आई.टी. एक्ट से सम्बंधित साइबर अपराधियों की लोकेशन व मुखबिर की सूचना के आधार पर 02 संदिग्धों को ऑडी कार से गिरफ्तार कर गहनता से छानबीन करने पर 25 लाख रुपये नगद व 06 मोबाइल व 10 सिम तथा 22 एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों जुनैद आलम पुत्र जाबीर अंसारी निवासी बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद व कादिर पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी करुला अनवार नगर थाना कठघर जनपद मुरादाबाद ने पूछताछ में बताया कि हम लोग जस्ट डायल के माध्यम से पेट्रोल पम्प की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन पेट्रोल पम्प का लाइसेंस आवंटन का प्रलोभन देकर एडवांस के नाम पर व रजिस्ट्रेशन के नाम पर मोटी रकम किराये के खातों में डलवाकर एटीएम से कैश निकलवा लेते थे। अपनी पहचान छिपाए रखने लिये रेपिडो से पोर्टर सर्विस के माध्यम से किराये के खातों की किट को कलेक्ट करके उन्हीं में रुपये डलवाते है एवं तुरंत एटीएम से पहचान छुपाते हुए रुपये कैश करा लेते थे। उक्त अभियोग में एसीआरपी पोर्टल पर वादी द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर जाँच के क्रम में लगभग 02 माह पूर्व 03 लाख रुपये वापस कराये जा चुके है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
दो साइबर अपराधी 40 लाख की ऑडी कार व 25 लाख की नकदी के साथ गिरफ्तार
