फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विद्यालय निरीक्षक के सभागार में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व नोडल शिक्षकों का कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम फॉर गल्र्स के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया। जनपद के समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर प्रवक्ता सुजीत कुमार, एवं सहायक अध्यापिका सरिता त्रिवेदी ने प्रशिक्षण के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि यूनिसेफ और समग्र शिक्षा अभियान के सहयोग से छात्र-छात्राओं के सुनहरे भविष्य निर्माण हेतु ये प्रशिक्षण कराया जा रहा है। अगले सत्र में छात्र-छात्राओं के साथ ये सभी करियर मार्गदर्शक की भूमिका में रहकर उनकी काउंसलिंग करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने करियर मार्गदर्शन की उपयोगिता को समझाया और छात्र-छात्राओं की अभिरुचि अनुसार उन्हें आगे करियर में महत्व को बताया। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों और नोडल शिक्षकों से बच्चों और उनके अभिभावकों से इसके महत्व को सांझा करने के लिए कहा और इसका प्रभाव आगे आने वाले समय में दिखने लगेगा। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस कैरियर मार्गदर्शन, शिक्षक बनने के कारण, कैरियर सिद्धांत, कैरियर क्या हैं और कैरियर गाइडेंस के लिए आवयश्क गुण और योजना, सीआईआई साइको मैट्रिक टेस्ट करवाया गया। जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और नोडल शिक्षक, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा मनेन्द्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।