कानपुर-लखनऊ हाईवे पर हुआ हादसा
उन्नाव,समृद्धि न्यूज। समृद्धि न्यूज। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कुशहरी के पास तेज रफ्तार ट्रक व डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सोहरामऊ पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सीएचसी नवाबगंज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल दो लोगो को जिला अस्पताल रेफर किया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के चालक और क्लीनर केबिन में फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला। मृतकों में एक की पहचान राम कुमार के रूप में हुई। वह हमीरपुर के गुलिया गेंडा के निवासी थे।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों वाहन विपरीत दिशा से आ रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से टक्कर हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। थाना प्रभारी शरद कुमार के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर दिया गया है। यातायात सामान्य कर दिया गया है। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क कर रही है ।
हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को भल्ला फार्म से आशाखेड़ा गांव तक एक लेन से निकाला। जिससे यातायात थम गया। एनएचएआई व पुलिस टीम ने जेसीबी व हाइड्रा से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराया और हाइवे पर फैली मौरंग हटवाकर यातायात सुचारु कराया। एसओ शरद कुमार ने बताया कि घटना में ट्रक चालक व क्लीनर की मौत हो गई है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। यातायात सामान्य है। मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।