कायमगंज, समृद्धि न्यूज। ई-रिक्शा पलटने से साइकिल सवार वृद्धा समेत दो लोग घायल हो गये। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कम्पिल थाना क्षेत्र के गाँव कादरदादपुर सराय निवासी रकीदन उम्र 60 वर्षीय पत्नी कैसर अली गॉव के अवनीश के ई-रिक्शे में बैठकर कायमगंज आ रही थी। गाँव से निकलते ही वहाँ से गुजर रहे साईकिल सवार आयुष उम्र 11 वर्षीय पुत्र वीरेन्द्र राजपूत के ऊपर अनियन्त्रित होकर ई-रिक्शा पलट गया। जिसमें दबकर साईकिल सवार सहित रकीदन को आसपास के गाँव वालों ने दोनों को ई-रिक्शे से बाहर निकाला और दोनों को कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर आयुष को फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
ई-रिक्शा पलटने से वृद्ध समेत दो घायल
