Headlines

हवन यज्ञ, हर-हर महादेव व दीपदान के बीच मेला श्री रामनगरिया का हुआ शुभारंभ

काशी के विद्धान आचार्यों ने कराया हवन पूजन, जनप्रतिनिधियों ने काटा फीता
पांचाल घाट पर 21000 हजार दीप जलने से साकार हो उठा दीपावली का पर्व
मनोरम दृश्य के हजारों कल्पवासी व साधु संत बने साक्षी, रौनक देखते ही बनी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपरा काशी के नाम से विख्यात नगरी फर्रुखाबाद के गंगा तट पांचाल घाट पर मिनी कुंभ कहे जाने वाले मेला श्री रामनगरिया का धार्मिक धारा के बीच हवन यज्ञ, हर-हर महादेव के उद्घोष, दीपदान और गंगा आरती के बीच भव्य शुभारंभ काशी विश्वनाथ के आचार्य लक्ष्मी नारायण, दीपक तिवारी, आचार्य श्याम, शुभम मिश्रा, गोविंद तिवारी, पंडित गुरु कृष्णा, आचार्य प्रदीप नरायन शुक्ला के द्वारा आरती को कर किया गया। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व सांसद मुकेश राजपूत व जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रुप से फीता काटा। इस दौरान गंगा तट पर 21000 हजार दीप जलाये गये। जो विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। इन दीपों के जरिये अपरा काशी गंगा आरती गंगा तट पर लिखा गया था। अधिकरियों व जनप्रतिनिधियों ने शाम के झुटपुटे अंधेरे और कोहरे के बीच गंगा की बीच धार में मोटर वोट के माध्यम से पहुंचकर दीपदान किया। दीपदान होते ही गंगा तट से हर-हर महादेव, हर-हर गंगे के उद्घोष गूंजने लगे। इस दौरान गंगा आरती का मनोरम दृश्य देखते ही बना।इससे पूर्व मेला प्रांगण में शाम होते-होते रौनक बढ़ती गयी। सुबह से ही गंगा तट पर भीड़ बनी रही। सोमवार को पूर्णिमा के दिन तक गंगा तट पर तंबुओं का शहर सज चुका है। हजारों की तादात में कल्पवासी डेरा जमा चुके हैं। पूरे मेला क्षेत्र की ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। मेले के उद्घाटन के लिए लोहिया सेतु के पूरब की ओर सरकारी पांडाल लगाया गया। इसी में हवन यज्ञ हुआ। जिसमें मुख्य यजमान के रुप मे जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ0 आलोक प्रियदर्शी, क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय, मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित के अलावा सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे। आचार्य लक्ष्मी नारायण व दीपक तिवारी, आचार्य श्याम, शुभम मिश्रा, गोविंद तिवारी, पंडित गुरु कृष्णा ने हवन यज्ञ कराया। स्वस्ति वाचन, वेद मंत्रोच्च्चारण के बीच सभी ने हवन में आहूतियां दीं। गंगा तट पर शुरु हुआ यह मेला पूरे एक महीने तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *