फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजधानी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित डॉ0 भीमराव अंबेडकर नेशनल अवार्ड समारोह-2025 में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से चुनी गई 55 विशिष्ट विभूतियों और संस्थानों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन डॉ0 बी0आर0 अंबेडकर स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा किया गया। फर्रुखाबाद से दो पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें अर्पित शाक्य व शिवकिशोर सिंह के नाम शामिल है। दोनों पत्रकारों को सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता के माध्यम से जनहित में उठाने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने पत्र लिखकर दोनों पत्रकारों को मिले सम्मान की प्रसंसा की।
डा0 बीआर अम्बेडकर नेशनल आवार्ड से दो पत्रकारों को किया गया सम्मानित
