जिला कबड्डी प्रतियोगिता में सीपी ग्लोबल बना विजेता

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पंडित दीन दयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में हुआ। जिसका उद्घाटन नगर मजिस्टे्रट संजय कुमार बंसल ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर किया। जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह ने मुख्य अतिथि नगर मजिस्टे्रट का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कबड्डी प्रतियोगिता में 9 बालक टीमों द्वारा नि:शुल्क रजिस्टे्रशन कराकर प्रतिभाग किया गया। विजेता-उपविजेता को पुरुस्कार आरजीटीएस के माध्यम से सीधे खाते में किया जायेगा। कबड्डी नॉट आउट मैच में पहला मैच बरौन व बढ़पुर के बीच हुआ। 26 अंकों के साथ जनता इंटर कालेज फतेहगढ़ व 7 अंक के साथ बरौन बढ़पुर टीम विजेता रही। दूसरा मैच मदनपुर क्लब 17 अंक बनाम वीरपुर के बीच हुआ। 11अंक बनाकर मदनपुर टीम विजेता रही। तीसरे मैच में फरीदपुर व बरौन के बीच कबड्डी मैच हुआ। जिसमें फरीदपुर 10 अंक बनाकर विजेता रहा। चौथा मैच ज्ञानफोर्ड एनोवेटिव स्कूल व सीपी ग्लोबल सकवाई के बीच हुआ। सीपी ग्लोबल 20  अंक के साथ विजेता रहा। पांचवें मैच में शहीद देवानंद एकेडमी टीम व जनता इंटर कालेज फतेहगढ़ के बीच हुआ। शहीद देवानंद एकेडमी 9 अंक बनाकर विजेता बना। छठा सेमीफाइनल मैच फरीदपुर नवाबगंज व मदनपुर क्लब के बीच हुआ। फरीदपुर विजेता बना। दूसरा सेमीफाइनल मैच सपी ग्लोबल सकवाई व शहीद देवानंद एकेडमी के बीच हुआ। सीपी ग्लोबल विजेता बना। फाइनल मैच में सीपी ग्लोबल व फरीदपुर नवाबगंज टीम के बीच हुआ। जिसमें सीपी ग्लोबल टीम 15 से जीत दर्ज कर विजेता बना। वहीं उप विजेता फरीदपुर नवाबगंज रहा। निर्णायक मण्डल में जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुलदीप यादव, सुभाष चन्द्र, संजीव कटियार, अरुण कुमार, सुनील पाल, विमलेश कुमार, अभिषेक शाक्य, सपना यादव, अभिषेक पाल, अतुल कटियार ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर कबड्डी एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, सुशांत गुप्ता, अमित चौहान, विपिन कुमार, चंदन कुमार, संजीव द्विवेदी, मनीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *