हमें अपने धर्म और आस्था के प्रति विश्वास होना चाहिए: महंत राजूदास

रामलीला के समापन पर काव्य समारोह का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्री आदर्श रामलीला कमेटी राजेपुर राठौरी के तत्वावधान में रामलीला के समापन अवसर पर अखिल भारतीय काव्य समारोह का आयोजन रामलीला मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम के महंत राजू दास महाराज व विशिष्ट अतिथि शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख महंत मधुराम शरण शिवा महाराज, महंत दुर्वाषा ऋषि आश्रम के ईश्वर दास महाराज, बच्चा स्वामी महाराज रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती मां, भगवान राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। वाणी वंदना अतिथि कवयित्री इटावा से योगिता चौहान ने की। काव्य मंच के अध्यक्ष साहित्यकार महेश पाल सिंह उपकारी रहे। संचालन वैभव सोमवंशी ने किया।
कवि उत्कर्ष अग्निहोत्री ने पंक्तियां पढ़ी। रचनाकार योगिता चौहान ने पढ़ा भूल गई मै सारी बातें, एक फसाना याद रहा। भूलना चाहा जिसको मैने एक फसाना याद रहा। प्रमुख महंत राजू दास महाराज ने कहा कि हमें अपने धर्म के प्रति आस्था, अपने धर्म के प्रति विश्वास होना चाहिए। हम ये बिल्कुल नहीं चाहते कि किसी भी धर्म के लोग हमारे हिन्दू धर्म में शामिल हों, लेकिन ये जरूर चाहते हैं कि जो हमारे सनातन संस्कृति के लोग है वो सनातन संस्कृति से ही जुडक़र रहे। हिंदुओं को समझाकर धर्म परिवर्तन करानें वाले पर मेरी हमेशा कड़ी नजर रहती है। उन्होंने आयोजक मंडल को बधाई दी। प्रमुख महंत मधुराम शरण शिवा महाराज ने बताया कि यदि युवा देश का सोया रहेगा तो देश की आन वान और शान खतरे में होगी। ईश्वर दास महाराज ने कार्यक्रम संयोजक रामजी अग्निहोत्री को सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि हमारे जनपद में सर्वाधिक कार्यक्रम धर्म और अध्यात्म से ही संबंधित होते हैं। महंत बच्चा स्वामी ने बताया कि काव्य समारोह और संत समागम का कार्यक्रम एक मंच पर होना एक बहुत ही अद्भुत संयोग है। कार्यक्रम संयोजक मंडल अध्यक्ष युवा हिन्दू महासभा रामजी अग्निहोत्री ने सभी संतों एवं रचनाकारों का सम्मान किया। रास्ते में जगह-जगह महंत राजू दास का स्वागत किया गया। हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, सौरव मिश्रा, डा0 अविनाश पाण्डेय आदि लोग काफिले में मौजूद रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, उमेश पाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह राठौर, डॉ0 अविनाश पाण्डेय, नरेंद्र सोमवंशी, राजीव चतुर्वेदी, अमन अवस्थी, डॉ0 राजीव पाठक, मुनीश मिश्रा, डॉ0 राघवेंद्र अग्निहोत्री, दिनेश सिंह तोमर, सुशील चौहान, सुबोध सिंह राठौर, सौरभ सिंह, नीतीश अग्निहोत्री, सिद्धांत सिंह सिद्धू, गौरव सिंह, श्याम अग्निहोत्री, अजय दुबे, सौरभ मिश्रा, आशीष मिश्रा, प्रशांत तोमर, विनय प्रताप सिंह, वेदप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *