निहास खोदते समय पड़ोसी की दीवार गिरने से दो राजमिस्त्रियों की मौत

पुलिस ने जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला
दो घायल, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। निहास खोदते समय अचानक पड़ोसी की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो राजमिस्त्री घायल हो गये। उन्हें जेसीबी की मदद से निकाला गया और तुरन्त लोहिया पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, सीओ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद वह लोहिया अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट के मोहल्ला अल्लानगर बढ़पुर में राघव दुबे निवासी अंडियाना के प्लाट में निहास की खुदाई का कार्य चल रहा था। उसी दौरान अचानक पड़ोस के पूर्व सैनिक अमरीश तिवारी के प्लाट की निहास की दीवार भर-भराकर कार्य कर रहे राजमिस्त्री पर गिर गई। जिसमें कई मजदूर भी चपेट में आकर घायल हो गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद 50 वर्षीय इशरत पुत्र अशरफ निवासी लालबाग अंडियाना व 50 वर्षीय रंजीत पुत्र राजाराम जाटव निवासी बालिस्टर वाली गली बढ़पुर को निकालकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक प्रमोद वर्मा ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व एसपी आलोक प्रियदर्शी, एडीएम सुभाषचंद्र प्रजापति, एसडीएम सदर रजनीकांत तथा सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय ने मौके पर आकर पहुंचकर जांच की। तकरीबन शाम 5 बजे तक जेसीबी से खुदाई का काम चलता रहा। मृतक रंजीत की पत्नी लक्ष्मी, इशरत की पत्नी जमीला बेगम आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो राजमिस्त्रियों की दीवार गिरने से मौत हुई है। मामले की जाँच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *