फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मऊदरवाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 31/2025 व मु0अ0सं0 88/2025 धारा-क्रमश: 305 बी.एन.एस. से संंबंधित दो अभियुक्तों को रविवार को थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगणों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया।
वादी विक्की उर्फ शाहनवाज पुत्र रशीद खां निवासी मो0 रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा की तहरीर के आधार पर दिनांक 07.01.2025 से 17.01.2025 को जब वह अपनी रिस्तेदारी में शादी में सम्मिलित होने गया था तब उसके बन्द पड़े मकान से अज्ञात चोर द्वारा घर का सामान चोरी कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना मऊदरवाजा पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा-305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था तथा दिनांक 29.03.2025 को खुशीराम पुत्र कल्याण सिंह निवासी दुर्गा कालोनी खंदिया थाना मऊदरवाजा के प्रार्थना पत्र के आधार पर जब वह काम के सिलसिले में घर से बाहर था तब उसके बन्द पड़े घर से अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे कीमती सामान को चोरी कर लिया गया है। उक्त तहरीरी सूचना पर तत्समय ही थाना मऊदरवाजा पर मु0अ0सं0-88/2025 धारा-305 बी.एन.एस. बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में अभियुक्तगण करन व अमित उपरोक्त को चोरी किये गये सामान के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अभियोग में धारा 317(2)/331(4) बी.एन.एस. की बढ़ोत्तरी की गयी।
दो चोर माल सहित गिरफ्तार
