सीओ के नेतृत्व में की गयी कार्यवाही, एक एंबूलेंस व आधा दर्जन बाइकें बरामद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुखबिर की सूचना पर थाना कादरीगेट पुलिस ने सीओ के नेतृत्व में भोपतपट्टी श्याम नगर में एक घर से छापा मारकर डेढ़ दर्जन जुआरियों को पकडक़र उनके कब्जे से लाखों की नकदी व दुपहिया वाहन एवं एक एंबूलेंस भी बरामद की।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम थाना कादरीगेट पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के भोपतपट्टी श्याम नगर में कल्लू कटियार के यहां जुआ हो रहा है। जिस पर सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में आईटीआई चौकी इंचार्ज विशेष कुमार व कादरीगेट थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। मौके से करीब डेढ़ दर्जन जुआरी क्रमश: राजू बाथम निवासी भोपतपट्टी, सुमित निवासी बढ़पुर, मोहित कुमार क्रिश्चियन फील्ड, पंकज आईटीआई चौराहा, पंकज नवाब दिलाबरजंग खाँ, कुलदीप पाठक निवासी गढ़ी अशरफ अली, अरुण दुबे निवासी नुन्हई, दिनेश निवासी बढ़पुर, नरवेश कुमार निवासी मतापुर, श्याम सिंह निवासी जहानगंज, जय सिंह निवासी सधवाड़ा, नन्हें निवासी सातनपुर, सुमित निवासी श्याम नगर, अंकुश निवासी श्याम नगर, महेंद्र सिंह राजपूत निवासी बढ़पुर, बिक्की निवासी नुन्हाई, सुधीर निवासी बढ़पुर, रहीश कटियार निवासी शमशाबाद को गिरफ्तार किया गया। जुआरियों के पास से करीब ३ लाख रुपये की नकदी, 20 मोबाइल व ताश की गड्डी बरामद की। इसके अलावा आधा दर्जन मोटर साइकिलें व एक एंबूलेंस भी बरामद की। वहीं सूत्रों के अनुसार नकदी करीब 10 लाख बरामद की गयी है, जबकि पुलिस ने मात्र 3 लाख ही दिखायी है।
एंबूलेंस चालक भी जुआ खेलते पकड़ा गया
पुलिस की छापामार कार्यवाही में नगर के मोहल्ला बढ़पुर स्थित महेंद्र सिंह राजपूत को भी पकड़ा गया है। जो कि एंबूलेंस चालक है। पुलिस ने मौके से प्राइवेट एंबूलेंस भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस जुआरियों से पूछताछ कर रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब एंबूलेंस चालक जुआ खेलेंगे, तो मरीजों को अस्पताल कैसे पहुंचाया जायेगा। एंबूलेंस चालक की लापरवाही से मरीज की जान भी जा सकती है।