फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली कायमगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 65/2025 धारा 108 बी.एन.एस. से संबंधित वांछित अभियुक्त चंद्रप्रकाश उर्फ शीलू पुत्र स्व0 वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम रुटौल कोतवाली कायमगंज को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि वादिया के प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्तगणों द्वारा वादिया के पति आकाश बाबू को प्रताडि़त करना तथा प्रताडऩा से परेशान होकर वादिया के पति द्वारा आत्महत्या कर लेने के संबंध में 20.03.2025 को उपरोक्त मुकदमा सास पुष्पा देवी पत्नी स्व0 अर्जीत सिंह, ननद आस्था पुत्री अर्जीत सिंह, चचिया ससुर चंद्रप्रकाश उर्फ शीलू पुत्र नामालूम निवासीगण रुटौल कायमगंज के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था।
वांछित अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा
