एलियंस ने बटन दबाकर 23 फौजियों को चट्टान बना दिया था, CIA का खौफनाक खुलासा

एलियंस (Aliens) वाकई होते हैं या कोई कल्पना है. इस पर दशकों से टीवी सीरियल्स और Sci Fi Movies बन रही हैं. एलियंस पर अजीबोगरीब दावे होते हैं. कई वैज्ञानिक इस गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं कि क्या दूसरे ग्रहों पर एलियंस हैं और उनसे इंसानों को खतरा है? दूसरी ओर कहा जाता है कि अमेरिका और रूस के सैनिकों का एलियंस से आमना-सामना हो चुका है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक दस्तावेज से खुलासा हुआ है कि एलियंस और सोवियत रूस की फौज के बीच जंग हो चुकी है, जिसका नतीजा खौफनाक था.चौंकाने वाला खुलासा

अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) द्वारा सार्वजनिक किए गए एक चौंकाने वाले दस्तावेज से ऐसे घटनाक्रम का खुलासा हुआ है, जिसकी जानकारी रूस ने कभी सार्वजनिक नहीं की. अमेरिकी जासूसों ने करीब 35 साल पहले के उस वाकये का जिक्र विस्तार से किया है जिसमें एक यूएफओ से निकले एलियंस द्वारा किए गए कथित नरसंहार की कहानी लिखी है. रिपोर्ट के मुताबिक एलियंस ने रूसी सैनिकों की एक यूनिट को पत्थर में बदल दिया था. एलियन ने बटन दबाया और सबकुछ खत्म

नई दिल्ली: अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA ने एक ऐसा खुलासा किया है, जो किसी साइंस-फिक्शन फिल्म से कम नहीं लगता. एक गोपनीय फाइल के मुताबिक, रूस में एक UFO क्रैश के बाद 5 एलियन बाहर निकले और 23 सोवियत सैनिकों को ‘पत्थर’ में तब्दील कर दिया. CIA के पास मौजूद यह रिपोर्ट 250 पन्नों की है. यह रिपोर्ट सोवियत यूनियन के पतन के बाद अमेरिका के खुफिया अधिकारियों के हाथ लगी थी. इसमें दावा किया गया है कि साइबेरिया में एक सैन्य यूनिट के ऊपर एक अजीब सी उड़नतश्तरी मंडरा रही थी, जिसे सैनिकों ने नीचे गिरा दिया. इसके बाद जो हुआ, वह इंसानी समझ से परे है.RRI.co.id - Peringatan Hari UFO Indonesia 21 Juli

रिपोर्ट में बताया गया है कि UFO से पांच एलियन निकले, और सैनिकों के करीब आते ही वो एक ‘गोलाकार ऊर्जा गोले’ में बदल गए. अचानक एक तेज़ एनर्जी विस्फोट हुआ और 23 सैनिक वहीं पत्थर में तब्दील हो गए. भड़क गए एलियंस

एलियंस के हमले में सिर्फ दो सैनिक बचे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *