आठ अन्य वाहन भी सीज
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने नगर तथा राजेपुर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में खनन सामग्री ले जाने वाले दो ट्रक बिना नंबर प्लेट के संचालित पाए गए तो उन्हें सीज कर थाना राजेपुर में खड़ा कर दिया गया है। उन पर 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। वहीं चार वाहनों को बिना फिटनेस संचालित पाए जाने पर सीज किया गया तथा उन पर 30 हजार का जुर्माना लगाया गया। चार अन्य वाहनों को उत्तर प्रदेश राज्य का कर जमा न होने के अभियोग में सीज करने की कार्यवाही की गई। इस प्रकार सभी वाहनों पर रुपये 1 लाख 37 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य के बकाया कर की वसूली हेतु प्रवर्तन दल द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे दो ट्रक सीज
