डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार दो ग्रामीणों की मौत

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजेपुर क्षेत्र में इटावा-बरेली नेशनल हाईवे पर ग्राम डबरी के सामने एक डीसीेम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पीएम रिपोर्ट के अनुसार दोनों की मौत सिर में गंभीर चोट लगने और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई है।जानकारी के अनुसार थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम उजरामऊ निवासी 35 वर्षीय राजन उर्फ ब्रजेश तोमर पुत्र राधे तोमर और उनके 55 वर्षीय चाचा ओमपाल राठौर हरदोई जनपद के हुल्लापुर में एक दावत में शामिल होने जा रहे थे, तभी नेशनल हाईवे पर डाक पार्सल डीसीएम संख्या-यू.पी.७६टी३४०४ ने उनकी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां ओमपाल को मृत घोषित कर दिया गया। ब्रजेश उर्फ राजन की भी हैलट ले जाते समय मौत हो गई। जिसके बाद उनके शव को भी दोबारा जिला अस्पताल लोहिया लाया गया। शुक्रवार शाम को उपनिरीक्षक आशुतोष ने दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम डॉ जितेंद्र यादव ने किया। जिसमें पुष्टि हुई कि सिर में गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव ही उनकी मौत हुई। इस मामले में मृतक ओमपाल के पुत्र रोहित सिंह ने डीसीएम चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच पड़ताल कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही में जुटी हुई है। सीओ अमृतपुर संजय वर्मा ने बताया कि दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *